IPL 2024: KKR तो प्लेऑफ में पहुंच गई पर उसके खिलाड़ी रमनदीप सिंह के साथ बहुत बुरा हुआ

KKR प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली IPL 2024 की पहली टीम बन गई है. इस टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपनी सफलता की कहानी लिखी. KKR ने पॉइंट्स टेबल में 18 अंकों के साथ क्वालिफाई किया. हालांकि, इसके बाद रमनदीप सिंह के साथ क्या हुआ?

 
sports News

11 मई की शाम खेले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर KKR ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया. वो IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. लेकिन, इसके बाद उसके खिलाड़ी रमनदीप सिंह के साथ बहुत बुरा हुआ. रमनदीप को BCCI की ओर से सजा दी गई. उन पर जुर्माना लगाया गया. और, ये सब इसलिए क्योंकि उनसे मैच के दौरान एक बड़ी गलती हो गई.

रमनदीप सिंह को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले मैच के दौरान की गई एक गलती के लिए सजा मिली है. ये गलती उन्होंने IPL के नियम का उल्लंघन कर की है. सजा के तौर पर रमनदीप सिंह पर जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, इस सीजन IPL के नियम तोड़ सजा पाने वाले वो KKR के पहले खिलाड़ी नहीं है. उनसे पहले हर्षित राणा, कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया.

रमनदीप सिंह पर जुर्माना लगा, मैच फीस में 20 फीसद कटौती

IPL की ओर ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि KKR के खिलाड़ी रमनदीप सिंह को IPL कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है. उन्होंने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती स्वीकार भी कर ली है. IPL की धारा 2.20 के तहत लेवल 1 का दोषी पाए जाने पर सजा को लेकर अंतिम फैसला मैच रेफरी का ही होता है.

मैच रेफरी ने रमनदीप सिंह के मैच फीस में 20 फीसद कटौती की है. हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रमनदीप से गलती क्या और कब हुई, इस बारे में कुछ भी साफ नहीं हो पाया.

रमनदीप सिंह ने 8 गेंदों पर मारे 17 रन

जहां तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रमनदीप सिंह के प्रदर्शन की बात है तो उन्होंने नाबाद रहते हुए 8 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा रमनदीप ने फील्डिंग के दौरान मैच में सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच पकड़ा.

KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के मैच में 7 विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस 16 ओवर खेलकर 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. मुंबई और KKR के बीच ये मुकाबला बारिश की वजह से खलल पड़ने के चलते 16-16 ओवरों का खेला गया था.