कामरान गुलाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक, बाबर आजम की बढ़ी मुसीबतें

कामरान गुलाम ने एक बार फिर अपने टैलेंट को साबित किया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेली. उनकी इस शतकीय पारी के बाद फैंस बाबर आजम को ट्रोल कर रहे हैं.

 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने शानदार शतक लगाया. जिम्बाब्वे के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 99 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. कामरान गुलाम के लिए ये शतक बेहद ही खास है क्योंकि ये वनडे क्रिकेट में उनकी पहली सेंचुरी है. कामरान गुलाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में 13वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा. सैम अय्यूब के आउट होने के बाद कामरान गुलाम ने अच्छे से प्रेशर को झेला और उन्होंने अंत में 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली.

कामरान के 2 शतक

कामरान गुलाम ने 44 दिनों में दो इंटरनेशनल शतक लगा दिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने टेस्ट शतक लगाया था, ये पारी उन्होंने 15 अक्टूबर को खेली थी. अब इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में शतक लगा दिया है. कामरान गुलाम की ये पारी इसलिए भी खास है क्योंकि ये शतक उन्होंने निर्णायक मुकाबले में लगाया है. दरअसल जिम्बाब्वे ने वनडे सीरीज का पहला मैच जीता था और दूसरे मैच में पाकिस्तान को जीत मिली, ऐसे में तीसरा वनडे वर्चुअल फाइनल की तरह हो गया, जिसमें कामरान ने शतक लगा दिया.

बाबर को कोसने लगे लोग

कामरान गुलाम के शतक लगाते ही पाकिस्तान के कई फैंस बाबर आजम को कोसने लगे. उनका ये कहना है कि बाबर पिछले तीन सालों से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, वो पचास से ज्यादा पारियां खेल चुके हैं. लेकिन कामरान गुलाम ने पिछली 10 पारियों में ही 2 शतक लगा दिए हैं. जाहिर तौर पर कामरान गुलाम की इस पारी के बाद बाबर आजम पर दबाव बढ़ेगा. खास बात ये है कि कामरान गुलाम ने टेस्ट शतक भी बाबर के टीम से बाहर होते ही लगाया था.

जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजी की बात करें तो पिछले मैच में शतक लगाने वाले सैम अय्यूब 31 रन बनाकर आउट हुए. अब्दुल्लाह शफीक ने50 रनों की पारी खेली लेकिन उनका स्ट्राइक रेट महज 73.53 रहा. कप्तान रिजवान ने 47 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली. सलमान आगा ने 26 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली.