भारत से हारते ही स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान, अब खेलेंगे सिर्फ ये फॉर्मेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है. इस टूर्नामेंट से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि स्टीव स्मिथ टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में खेला जारी रखेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम का सफर खत्म हो गया है. उसे सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा ऐलान किया है. स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि स्टीव स्मिथ टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में खेला जारी रखेंगे. स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगभग 15 साल तक वनडे क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर टीम की कप्तानी भी की. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने उन पर भरोसा दिखाया था.
स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान
35 साल के स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने निर्णय के बारे में टीम के साथियों को बताया. स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया. बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं. दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया. अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है.’
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है.’
ऐसा रहा स्टीव स्मिथ का वनडे करियर
स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में वनडे डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 170 वनडे मुकाबले खेले. वनडे में उन्होंने 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 35 अर्धशतक और 12 शतक शामिल रहे. वह वनडे में अपने देश के 16वें ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी और 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं, टीम इंडिया के खिलाफ भी वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. स्मिथ ने भारत के खिलाफ 30 वनडे मैच खेले और 53.19 की औसत से 1383 रन बनाए. जिसमें 7 अर्धशतक और 5 शतक भी हैं.