सुमित अंतिल को सारा पैसा लगाना पड़ा, तब पहुंचे इस जगह, नीरज चोपड़ा से हुई थी मुलाकात और बदल गई जिंदगी

नीरज चोपड़ा की तरह सुमित अंतिल ने भी भारतीय जैवलिन में अपनी पहचान कायम की है. फर्क सिर्फ इतना है कि एक ओलंपिक का स्टार है तो दूसरा पैरालंपिक का. लेकिन, इन दोनों की पहली मुलाकात कब, कहां और कैसे हुई थी?

 
पैरालंपिक 2024

सुमित अंतिल और नीरज चोपड़ा. दोनों हरियाणा से हैं. दोनों के घर के बीच 50 किलोमीटर का फासला है. फिर भी सुमित को नीरज से मिलने के लिए अपना सारा पैसा लगाना पड़ा. बात 2018 की है. भारतीय जैवलिन के इन दो सबसे बड़े सितारों पहली मुलाकात में फिनलैंड में हुई थी. एक इवेंट के लिए नीरज और समित दोनों वहां पहुंचे थे. सुमित को उस टूर पर जाने के लिए अपना सारा पैसा खर्च करना पड़ा था. लेकिन, उस टोटल इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ कि सुमित अंतिल की वहां से जिंदगी बदल गई.

नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल की पहली मुलाकात

अब सवाल है कि उस मुलाकात में ऐसा क्या हुआ, जिससे सुमित अंतिल की जिंदगी बदल गई? तो इसके पीछे रहे नीरज चोपड़ा के कही वो बातें जिसे सुमित अंतिल ने अपने जीवन का मूल मंत्र बना लिया. सुमित अंतिल ने उस पहली मुलाकात के बारे में बताया कि आज के मुकाबले वो उस दौरान कुछ भी नहीं थे. वो पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. फिर भी नीरज चोपड़ा बहुत अच्छे से मिले. उन्होंने मुझसे अच्छे से बात की थी. उन्होंने बताया कि मैं कितना मजबूत हूं. मैं चाहूं तो इस खेल से काफी कुछ हासिल कर सकता हूं.

नीरज का कौन सा अंदाज, सुमित अंतिल को है पसंद

सुमित के मुताबिक, उस मुलाकात के बाद नीरज चोपड़ा से फिर उनका हर इवेंट में मिलना-जुलना होने लगा. दोनों चूंकि हरियाणा से ही थे, इसलिए ज्यादातर बातें हरियाणवी में ही होतीं. इतना कुछ हासिल कर लेने के बाद भी नीरज चोपड़ा पर लोकप्रियता का थोड़ा भी नशा नहीं है. वो वैसे ही हैं जैसे पहले थे. फिर क्यों ना वो भारतीय जैवलिन के सुपरस्टार बन चुके हों. सबके साथ विनम्रता से पेश आने का उनका अंदाज ही हमें भी बेहतर बनने की प्रेरणा देता है.

नीरज हों या सुमित… आज दोनों चैंपियन हैं

सुमित और नीरज की जब पहली मुलाकात हुई थी तब ना तो सुमित के पास पैरालंपिक का गोल्ड था और ना ही नीरज के पास ओलंपिक का. लेकिन, अब इन दोनों के नाम वो कामयाबी है, जिस पर आज पूरे भारत को नाज है. आज सिर्फ नीरज चोपड़ा ही नहीं सुमित अंतिल भी देश में जैवलिन के स्टार हैं.