चेन्नई टेस्ट में ये क्या कर बैठे विराट? बीच मैदान की इतनी बड़ी भूल, लौटना पड़ा पवेलियन
विराट कोहली चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी सिर्फ 17 रन ही बना सके. वह दूसरी पारी में अपनी गलती की वजह से आउट हुए. उनकी ओर से एक बड़ी चूक देखने को मिली, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट फॉर्मेट में लौटे विराट कोहली के लिए चेन्नई टेस्ट कुछ खास नहीं रहा. पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीक सके. लेकिन दूसरी पारी में विराट कोहली की ओर से एक बड़ी चूक देखने को मिली. इस पारी में उन्हें आउट ना होने के बावजूद पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने एक ऐसी गलती की जो विराट की ओर से काफी कम देखने को मिलती है. उनकी इस भूल को देखकर कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक हैरान रह गए.
विराट ने बीच मैदान की इतनी बड़ी भूल
विराट कोहली चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 रन ही बना सके थे. वहीं, दूसरी पारी में वह अच्छी लय में दिखाई दिए, लेकिन 37 गेंदों पर 17 रन बनाकर वह अपना विकेट गंवा बैठे. दरअसल, वह मेहदी हसन की गेंद पर एल बी डब्ल्यू आउट हुए. हैरानी की बात ये रही कि वह एल बी डब्ल्यू आउट नहीं थे, इसके बावजूद उन्होंने DRS नहीं लिया. इसके बाद जब उनके विकेट का रिप्ले दिखाया गया तो हर कोई हैरान रह गया.
विराट कोहली एल बी डब्ल्यू आउट नहीं थे, क्योंकि गेंद उनके बल्ले से टकराने के बाद पैड पर लगी थी. लेकिन विराट कोहली को ये अहसास ही नहीं हुआ कि गेंद उनके बल्ले से टकराई है. अंपायर की ओर से आउट देने के बाद उन्होंने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ बातचीत जरूर की, लेकिन वह DRS लिए बिना ही पवेलियन लौट गए. रिप्ले के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी गुस्से में नजर आए.
ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी को 339 रन से आगे बढ़ाया था. टीम इंडिया के हाथों में 4 विकेट थे, लेकिन 376 रन तक पहुंचने में उसने अपने सभी विकेट गंवा दिए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर ढेर कर दी. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप ने 2-2 विकेट हासिल किए. दूसरी ओर दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए और अपनी बढ़त को 308 रनों की कर ली. अब खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया की नजर एक बड़े स्कोर पर रहेगी.