24GB रैम-32MP सेल्फी कैमरा और तगड़ा प्रोसेसर, लॉन्च हुआ Motorola का ये सस्ता फोन

आप भी 20 हजार रुपये तक के बजट में नया फोन खरीदना चाहते हैं? तो मोटोरोला ने जी सीरीज में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G85 5G को लॉन्च कर दिया है. कितनी है इस फोन की कीमत और इस फोन में आपको कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे? आइए जानते हैं.

 
tech news

Motorola ने अपनी जी सीरीज में एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. Moto G85 5G की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के अलावा pOLED जैसी शानदार डिस्प्ले दी गई है.

Moto G85 5G स्मार्टफोन को आप अर्बन ग्रे, ओलिव ग्रीन और कोबाल्ट ब्लू रंग में खरीद पाएंगे. उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की बिक्री 16 जुलाई दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart पर शुरू होगी. इस फोन को दो सालों तक OS अपग्रेड और चार सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Moto G85 5G Specifications

  • डिस्प्ले: फोन में 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की फुल-एचडी प्लस 3डी कर्व्ड pOLED स्क्रीन दी गई है. ये फोन आपको 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ मिलेगा.
  • प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ 12 जीबी रैम दी गई है. ये फोन आपको 12 जीबी वर्चुअल रैम के साथ मिलेगा, इसका मतलब यह है कि इस फोन में आपको 24 जीबी रैम का फायदा मिलेगा.
  • कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल Sony Lytia 600 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
  • बैटरी क्षमता: 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.

Moto G85 5G Price in India

इस मोटोरोला स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 19 हजार 999 रुपये है.

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो फोन को खरीदते वक्त बैंक कार्ड के जरिए 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और पुराना फोन एक्सचेंज करन पर 1 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा. ग्राहकों की सुविधा के लिए 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी.