स्कैमर्स की वाट लगा देगी ‘दादी’ स्कैम करने वालों को सबक सिखाने का नया तरीका

स्कैमर्स को सबक सिखाने के लिए टेलीकॉम कंपनी ने एक अनोखा तरीका निकाला है. कंपनी ने एक एआई जेनरेटड दादी डेजी को लांच किया है. ये दादी स्कैमर्स अलग अंदाज में सबक सिखाएगी, यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.

 
AI Grandmother

इन दिनों ऑनलाइन स्कैम के मामले काफी सामने आ रहे हैं, हर दिन कोई ना कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार होता दिख रहा है. ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैमर्स को सबक सिखाने के लिए ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी ने एक अनोखा और नया तरीका निकाला है. कंपनी ने मार्केट में एक एआई दादी डेजी को लांच किया है. ये दादी अलग अंदाज में स्कैमर्स को सबक सिखा रही है.

40 मिनट तक स्कैमर्स को बना सकती है बेवकूफ

टेलीकॉम कंपनी के मुताबिक, ये एआई दादी ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों को लंबी बातचीत में बिजी रख सकती है. इससे स्कैम का शिकार बनने वाले यूजर्स को फायदा होता है. वो स्कैम का शिकार होने से बच सकते हैं. डेजी ग्रैंडमदर 40 मिनट तक स्कैमर्स को कॉल पर रोक कर रख सकती है.

AI चैटबॉट से लैस है ये दादी

एआई दादी चैटबॉट को होने वाले स्कैम से बचने और स्कैमर को लंबे समय तक फोन पर बातचीत में बिजी रखने के लिए डिजाइन किया गया है. एआई दादी अपनी काल्पनिक चीजों या नकली फैमिली सीरियल्स के बारे में बात करती है. कंपनी के मुताबिक ये एडवांस AI चैटबॉट है जिसे असली इंसानों की तरह बातचीत करने के लिए बनाया गया है.

रियल टाइम में देती है जवाब

डेजी सामने वाली बातों को ध्यान से सुनती है, इसके बाद रिएक्शन देती है, रियल टाइम जवाब देने के वजह से स्कैमर्स का भरोसा जीत लेती है कि ये कोई असली शख्स बात कर रहा है.

एआई चैटबॉट बनाने के पीछे वजह?

कंपनी ने ये चैटबॉट इसलिए तैयार किया है कि ताकी इन दिनों बढ़ रही स्कैम कॉल्स पर रोक लग कंपनी की रिसर्च के मुताबिक, टेस्टिंग के दौरान 10 में से 7 ब्रिटिश स्कैमर्स से बदला लेना चाहते हैं, लेकिन आधे से ज्यादा लोग अपना टाइम खराब करने से बचते हैं. ऐसे लोगो के लिए डेजी को तैयार किया गया है.