बिना बैंक अकाउंट करें पेमेंट! इन फीचर्स से Phonepe-Paytm को पछाड़ने का प्लान
गूगल पे ने यूपीआई पेमेंट के UPI Circle समेत कई नए फीचर्स पेश किए हैं. आप अपने परिवार और दोस्तों को आपकी तरफ से यूपीआई पेमेंट करने की इजाजत भी दे सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट्स मार्केट में गूगल पे का Phonepe और Paytm जैसी कंपनियों के साथ मुकाबला और कड़ा हो गया है.
भारत में ऑनलाइन पेमेंट्स करने के लिए यूपीआई पेमेंट्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसी कंपनियां देश में यूपीआई पेमेंट सर्विस देती हैं. इनके ऐप के जरिए आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इनका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है, लेकिन एक फीचर के दम पर गूगल पे आपको बिना बैंक अकाउंट के पेमेंट करने की सुविधा देगा. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने (NPCI) ने हाल ही में यूपीआई सर्किल लॉन्च किया है. अब गूगल ने इसे अपनी पेमेंट सर्विस के लिए पेश कर दिया है.
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF 2024) में गूगल ने कई नए फीचर्स से पर्दा उठाया. कंपनी ने गूगल पे के लिए यूपीआई सर्किल पेश किया है, जो आपके डिजिटल पेमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा. इसके तहत आपके फैमिली और फ्रेंड्स मेंबर आपकी जगह पेमेंट कर सकते हैं. यूपीआई पेमेंट्स सर्विस में फोनपे और पेटीएम जैसी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए नए फीचर्स गूगल पे की मदद कर सकते हैं.
Google Pay: यूपीआई सर्किल
हाल ही में एनपीसीआई ने यूपीआई के लिए यूपीआई सर्विल फीचर पेश किया है. इसके तहत आप अपने परिवार के सदस्यों का दोस्तों को आपकी तरफ से यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना बैंक अकाउंट लिंक करने की जरूरत नहीं है. आप फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स को सेकेंडरी पार्टिसिपेंट्स बना सकते हैं.
सेकेंडरी पार्टिसिपेंट्स को आप पार्शियल या फुल डेलिगेशन कैटेगरी में रजिस्टर्ड कर सकते हैं. सेकेंडरी पार्टिसिपेंट्स जो पेमेंट करेंगे, उसके लिए हर महीने 15,000 रुपये तक की लिमिट तय की गई है.
गूगल पे में मिलेंगे ये नए फीचर्स
यूपीआई सर्किल के अलावा गूगल पे पर आपको इन फीचर्स का भी फायदा मिलेगा.
eRupi Voucher: यह एक वाउचर बेस्ड पेमेंट फीचर है. मौजूदा यूपीआई, सरकारी डिपार्टमेंट्स समेत ऑर्गेनाइजेशन इस फीचर के तहत यूपीआई वाउचर जारी कर सकते हैं. अलग-अलग सर्विस और ट्राजेंक्शन में इन वाउचर को रिडीम किया जा सकेगा.
Tap & Pay Payments: इस फीचर से मोबाइल के जरिए रुपे कार्ड से पेमेंट करना बहुत आसान हो जाएगा. गूगल पे में आपको रुपे कार्ड की डिटेल्स एड करनी है. इसके बाद कार्ड स्कैन मशीन पर मोबाइल को टैप करने से पेमेंट हो जाएगी.
UPI Lite Autopay: यह फीचर यूपीआई लाइट यूजर्स के लिए जारी किया गया है. अगर यूपीआई लाइट में आपको बैलेंस तय लिमिट से कम हो जाता है. तो इस ऑप्शन से बैलेंस अपने आप क्रेडिट हो जाएगा.
ClickPay QR: पेमेंट अमाउंट के हिसाब से क्यूआर कोड बनाने की सुविधा मिलेगी. ये कोड स्कैन करने पर सीधे यूपीआई पेमेंट की जा सकेगी. इससे पेमेंट अमाउंट भरने आदि की जरूरत नहीं पड़ेगी.