YouTube पर कुछ भी देखो, किसी को नहीं चलेगा पता, History सेव नहीं करने देगा ये फीचर
म्यूजिक या अलग-अलग तरह के वीडियो देखने के लिए हम यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. जब भी हम कोई वीडियो देखते हैं, तो उसकी जानकारी वॉच हिस्ट्री में सेव हो जाती है. मगर यूट्यूब पर एक ऐसा फीचर है, जो आपकी हर चीज को प्राइवेट रखेगा. इस फीचर की मदद से किसी को यह पता नहीं चलेगा कि आपने क्या देखा है.
आजकल हर कोई यूट्यूब का इस्तेमाल करता है. ऑनलाइन वीडियो देखने का यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. इसका इस्तेमाल करने के लिए अक्सर हमें गूगल अकाउंट से लॉगइन करना पड़ता है. यूट्यूब पर जब भी आप कोई वीडियो देखते हैं, तो उसकी डिटेल वॉच हिस्ट्री में सेव हो जाती है. कई बार हम नहीं चाहते कि किसी को यह पता चले कि हमने क्या देखा है. इसलिए यूट्यूब पर एक शानदार फीचर मिलता है, जो आपको प्राइवेसी का ध्यान रखेगा.
जिस तरह आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, यूट्यूब पर भी कुछ इसी तरह का फीचर मिलता है. यह फीचर इस बात को पुख्ता करता है कि यूट्यूब पर जो वीडियो आप देखते हैं, उसकी जानकारी ऐप पर सेव न हो. अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पूरा पढ़ें.
यूट्यूब इनकॉग्निटो मोड
जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘यूट्यूब इनकॉग्निटो मोड’ है. जब भी आप ऐसी वीडियो देखना चाहते हैं जिसे दूसरों को नहीं दिखाना चाहते, तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब इनकॉग्निटो मोड एक्टिव हो जाता है तो यूट्यूब ऐप बिलकुल ऐसा चलता है जैसे इसमें किसी ने लॉगइन ही नहीं किया है.
इनकॉग्निटो मोड यूज करने का तरीका
इनकॉग्निटो मोड के जरिए आपकी वॉच हिस्ट्री और सब्सक्रिप्शन जैसी जानकारी किसी के हाथ में नहीं पहुंचती है. इस मोड का इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- फोन में यूट्यूब ऐप खोलें.
- स्क्रीन पर अपने अकाउंट आइकन पर टैप करें.
- यहां आप ‘Turn on Incognito’ ऑप्शन चुनें.
- अगर पहली बार यह मोड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ‘Got it’ पर टैप करें.
इस बात का रखें ध्यान
जब ये फीचर एक्टिव हो जाएगा तो प्रोफाइल आइकन क्रोम इनकॉग्निटो सिंबल की तरह दिखने लगेगी. इसके अलावा आपको ‘You’re incognito’ लिखा भी नजर आएगा.
इनकॉग्निटो मोड में 90 मिनट से ज्यादा इनएक्टिव रहने पर ये मोड अपने आप बंद हो जाएगा. जब आप इसे खोलेंगे तो ये बताएगा कि अब आप इनकॉग्निटो मोड में नहीं हैं.