Instagram Profile Card क्या है और इससे कैसे आएंगे भर-भर के फॉलोअर्स

अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल कार्ड के बारे में पता होना जरूरी. इससे आपको ज्यादा लोगों आपकी प्रोफाइल तक पहुंचने में आसानी होगी. अब हर किसी को यूजरनेम बताने के बजाय इंस्टाग्राम प्रोफाइल कार्ड भेज सकते हैं. ये कैसे काम करता है और इससे फॉलोअर्स बढ़ने के चांस ज्याद कैसे हैं इसके बारे में सब कुछ यहां पढ़ें.

 
Instagram Profile Card

मेटा अपने फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हर दिन कोई ना कोई नई अपडेट लेकर आता है. बीते दिनों में इंस्टाग्राम यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर इंस्टाग्राम प्रोफाइल कार्ड लेकर आया है. इसके जरिए आप अपनी प्रोफाइल को ज्यादा लोगों तक शेयर कर सकते हैं, इसके बाद आपको अपना यूजरनेम शेयर करने की टेंशन नहीं रहेगी. दरअसल कई बार इंस्टाग्राम पर एक नाम से कई प्रोफाइल बनी होती हैं, इस कार्ड के जरिए वो केवल आपको ही फॉलो कर सकेंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि इस कार्ड में क्यूआर कोड भी है जिसे स्कैन करके डायरेक्ट प्रोफाइल ओपन होती है.

Instagram Profile Card कैसे काम करता है?

आप अपनी प्रोफाइल को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं. इस टू-साइड डिजिटल कार्ड में आप अपना बायो, बाकी पेज के लिंक, अपना फेवरेट सॉन्ग जैसी चीजें लिख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने कार्ड को कस्टमाइज भी कर सकते हैं, इसमें बैकग्राउंड कलर भी बदल सकते हैं, सेल्फी अपलोड से लेकर पर्सनलाइज्ड इमोजी तक भी जोड़ा जा सकता है.

इंस्टाग्राम प्रोफाइल कार्ड कैसे शेयर करें?

प्रोफाइल कार्ड शेयर करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना है. यहां पर आपको Share Profile ऑप्शन शो होगा, शेयर प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें. प्रोफाइल कार्ड में डिटेल्स डालें, जो आप मेंशन करना चाहते हैं वो सब मेंशन कर सकते हैं एडिट कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल कार्ड को स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं और दूसरे नेटवर्क्स पर भी शेयर कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे वॉट्सऐप ग्रूप्स, दोस्तों के दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं.

कैसे बढ़ेंगे फॉलोअर्स

जब भी आप किसी को भी खुदको फॉलो करने को बोलते हैं तो यूजरनेम बताते थे, इससे की बार सामने वाला यूजर काफी कंफ्यूज भी हो जाता था कि कौन सी प्रोफाइल आपकी है. लेकिन इस कार्ड की मदद से वो डायरेक्ट आपकी प्रोफाइल पर आ सकता है और फॉलो कर सकता है. अगर वो चाहे तो क्यूआर कोड भी स्कैन कर सकता है और अपना टाइम बचा सकता है. इसे अलग नेटवर्क पर स्टोरी लगाकर, ग्रूप्स में शेयर करने पर आपके फॉलोअर्स बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं. इससे आपकी प्रोफाइल स्टाइलिश और यूनिक लगती है. अक्सर लोगों को यूनिक और अट्रैक्टिव चीजें ही ज्यादा पसंद आती हैं.