गजब की चोरी! 19 रुपए का पेट्रोल डालकर बताया 119 का, युवक ने काटा हंगामा
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर से एक युवक और पेट्रोल पंप के सेल्समैन के बीच विवाद हो गया. युवक का आरोप है कि सेल्समैन ने उसकी बाइक में केवल 19 रुपए का पेट्रोल डाला था और कहने लगा कि 119 का पेट्रोल डाला है. युवक और सेल्समैन के बीच विवाद का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग रोड स्थित राहुल ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप पर गुरुवार को बाइक सवार युवक और सेल्समैन के बीच झगड़ा हो गया. बाइक सवार युवक ने कम पेट्रोल भरने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा काटा. युवक के हाथों में पेट्रोल की बोतल लेकर हंगामा करता देख सैकड़ों की संख्या में लोग पेट्रोल पंप पर इकट्ठा हो गए. वहीं, युवक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग रोड पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का राहुल ऑटो मोबाइल के नाम से एक पेट्रोल पंप है. गुरुवार को एक युवक ने पेट्रोल चोरी की शिकायत पर जमकर हंगामा काटा. युवक नीरज सोनकर बाइक लेकर पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा था. उसने सेल्समैन से 100 रुपए का पेट्रोल डलवाया. पेट्रोल भरवाने के बाद युवक ने सेल्समैन से कम तेल डालने की शिकायत की तो सेल्समेन उसे धमकी देने लगा. धमकी देने के बाद दोनों में बहस शुरू हो गई.
युवक ने बोतल में निकाला पेट्रोल
पेट्रोल कम होने के शक पर युवक ने बाइक से बोतल में निकाल कर देखा तो उसका शक सही साबित हुआ, क्योंकि बाइक में पेट्रोल कम डाला गया था. इसके बाद युवक पेट्रोल बोतल में लेकर हंगामा करने लगा. यह घटना देखते ही मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी युवक को हंगामा करने से रोकने लगे. युवक की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे शांत कराया. युवक नीरज का आरोप है कि सेल्समैन से 100 रुपए का पेट्रोल बाइक में डालने के लिए कहा था, लेकिन उसने केवल 19 रुपए का पेट्रोल डाला और कहा कि आपकी बाइक में 119 का पेट्रोल डाला गया है.
बिना जीरो किए डाल दिया था तेल
जब युवक ने बाइक की टंकी चेक की तो उसमें 119 का पेट्रोल डाला ही नहीं गया था. इसलिए युवक ने बोतल में पेट्रोल निकाल कर सेल्समैन को दिखाया. इसके बाद सेल्समेन ने अपनी चालाकी बताते हुए कहा कि 100 रुपए का पेट्रोल किसी और ने डलवाया था. मैंने उसे 0 नहीं किया था और इतनी ही देर में आप आ गए तो मैंने 19 रुपए का पेट्रोल डाल कर उसे 119 का बना दिया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस के साथ माप अधिकारी भी मामले की जांच के लिए पहुंचे.
नहीं मिली कोई भी घटतौली
मिर्जापुर वाट माप वरिष्ठ निरीक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राहक नीरज सोनकर की शिकायत पर पेट्रोल पंप पर पहुंचकर सभी पेट्रोल देने वाली मशीनों को चेक किया गया. किसी भी पंप में घटतौली नहीं मिली. माप अधिकारी ने पेट्रोल पंप मालिक और सेल्समैनों को सख्त हिदायत दी है कि यदि कोई भी शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.