अयोध्या: भगवान राम का तिलकोत्सव आज, जानकी मंदिर के छोटे महंत चढ़ाएंगे तिलक; क्या है तैयारी?

अयोध्या में भगवान राम का तिलकोत्सव समारोह आज यानी सोमवार को आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए नेपाल से 501 तिलकहरू यानी तिलक चढ़ाने वाले अयोध्या पहुंच रहे हैं. जनकपुर से मां जानकी मंदिर से तिलक अयोध्या लाया जाएगा. अयोध्या में तिलकोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं.

 
अयोध्या

भगवान श्रीराम के विवाह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. विवाह अगले महीने 6 दिसंबर को संपन्न होगा. इससे पहले आज यानी सोमवार को तिलक चढ़ाया जाएगा, जिसके लिए नेपाल से 501 तिलकहरू यानी तिलक चढ़ाने वाले अयोध्या पहुंचेंगे. भगवान राम के तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए नेपाल के मधेश प्रदेश के सीएम रवाना हुए और शाम सात बजे तक उनका काफिला गोपालगंज पहुंच गया.

नेपाल से हमेशा भगवान राम के लिए तिलक आता रहा है और इस बार भी विवाह समारोह से पहले तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान बारात का न्योता भी दिया जाएगा. तिलकोत्सव का समय 2 बजे है, जो रामसेवक पुरम में किया जाएगा. तिलकोत्सव की तैयारियों और सभी व्यवस्थाओं के लिए महासंघ के नेपाल राष्ट्र के संयोजक रघुनाथ शाह के साथ 12 से ज्यादा लोग यहां पहले ही पहुंच चुके हैं.

संत-महंत को भेजे गए निमंत्रण पत्र

रामसेवक पुरम में खूब तैयारियां चल रही हैं. एक 100 गुणा 90 फिट का बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है. तिलकोत्सव के लिए सभी संत और महंत को निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं और सभी को आमंत्रित कर दिया गया है. इसी निमंत्रण पत्र में 26 नवंबर को अयोध्या से नेपाल के जनकपुर जाने वाली बारात का विवरण भी दिया गया है. हालांकि बारात के लिए अलग से भी निमंत्रण पत्र बनाया जाएगा लेकिन वह सिर्फ कुछ ही बारातियों को भेजा जाएगा.

स्वादिष्ट पकवान किए जा रहे तैयार

सीता माता के छोटे भाई की भूमिका जानकी मंदिर जनकपुर के छोटे महंत रामरोशन दास निभाएंगे और भगवान राम को तिलक चढ़ाएंगे. तिलक चढ़ाने वाले 501 तिलकहरूओं के लिए भोजन में आलू टिक्की, पापड़ी चाट, छोले, चावल, रायता, हलवा, पापड़, सब्जी, पूड़ी समेत कई स्वादिष्ट पकवान का इंतजाम किया गया है. तिलकोत्सव में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं, जो अवध क्षेत्र में गाए जाने वाले परंपरागत लोकगीतों का मंगलयान करेंगी.