बैकफुट पर ना आएं BJP कार्यकर्ता… प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोले CM योगी आदित्यनाथ

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज को जाति के नाम पर छिन्न भिन्न करने का काम चुनाव के समय हुआ. आप सोशल मीडिया पर साजिश को रोक नहीं पाए जिसमें विदेशी ताकतें भी लगी हुई थीं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्या ये नहीं देखना चाहिए की क्या षड्यंत्र चल रहा है.

 
up news

यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपने काम करके दिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 2014, 2017, 2019 और 2022 में भारी सफलता हासिल करते हुए विपक्ष को उसकी वास्तविक स्थिति तक पहुंचाने का काम किया था.

सीएम ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि 2024 के चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत पिछले चुनावों के बराबर रहा है. वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास की वजह से कहीं न कहीं चोट पहुंची है. आप सबके सहयोग से हमने यूपी को माफिया मुक्त किया. हमने 500 सालों बाद राम मंदिर का निर्माण किया. यूपी में सुरक्षा वातावरण है. पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, तार हटाए जाते थे. अब कोई मनमानी नहीं चलती है. देश संकट में हैं. पीएम का एक ही मंत्र है सेवा ही संगठन है. हमने जाति और मजहब के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया.

कन्नौज मेडिकल कॉलेज का जिक्र कर सपा पर बोला हमला

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी सरकार के समय कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम अंबेडकर जी के नाम पर था. तब मुख्यमंत्री ने उनका नाम बदल दिया था. हमने आकर फिर इसका नाम अंबेडकर के नाम पर किया. समाजवादियों ने तो धर्म के नाम पर पिछड़े और दलितों का आरक्षण खाने का प्रयास किया था.

‘चुनाव में समाज को तोड़ने का काम किया गया’

सीएम ने आगे कहा कि चुनाव में समाज को जाति के नाम पर छिन्न भिन्न करने का काम किया गया. आप सोशल मीडिया पर साजिश को रोक नहीं पाए जिसमें विदेशी ताकतें भी लगी हुई थीं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्या ये नहीं देखना चाहिए की क्या षड्यंत्र चल रहा है. अगर हम महापुरुषों के बारे में बताते, पंचतीर्थ के बारे में बताते तो स्थिति कुछ और होती.

उपचुनाव के लिए अभी से तैयारी करने की अपील

सोशल मीडिया एक मजबूत प्लेटफार्म है. हम तो रामपुर और आजमगढ़ का उप चुनाव भी जीते थे, लेकिन इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता को जुड़ना पड़ेगा. हमें तो दस उप चुनाव सीट के लिए अभी से तैयारी करनी है. हमारा संकल्प ये होना चाहिए कि 2027 में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी. अगर एक भी खरोंच आया तो इसका असर सबको पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि यूपी जैसे राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर की एक कल्पना होती थी. आज हर तक जाल बिछ गया है. पश्चिम के किसी भी जिले में जाइए. आज यहां के लोगों को यूपी का वासी कहने में संदेह नहीं होगा. मैं जब सीएम बनने के बाद पहली बार बुंदेलखंड गया. एक समय में चित्रकूट में लोग निवेश करने से डरते थे.

‘समाजवादियों ने राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को कलंकित किया’

आज आप राज्य में कहीं भी जाएं, क्या काशी, क्या अयोध्या, क्या विध्यवासिनी, क्या आपको यहां पर सम्मान नहीं मिला. डॉ लोहिया ने कहा था कि भारत तब तक भारत है जब तक राम, कृष्ण और शिव की पूजा होगी तब तक भारत का कोई बाल बांका नहीं कर सकता है. क्या इन समाजवादियों ने राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को कलंकित नहीं किया था? क्या अयोध्या को लहूलुहान नहीं किया था. क्या यही कार्य ये लगातार नहीं करते रहे.

प्रयागराज में राजू पाल की हत्या होती है. उमेश पाल की हत्या होती है, क्या ये पिछड़ी जाति के नहीं थे. बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या हो जाती है. उनके साथ गोलियों का शिकार होने वाले पिछड़ी जातियों के लोग नहीं थे. उस समय इनको लेकर क्यों आवाज नहीं उठाई गई. आप देखते होंगे कि माफियाओं के लिए फातिहा पढ़ने वाले लोग कैसे चिल्ला रहे हैं.