सम्भल में वोटिंग के बीच बवाल, सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क और पुलिस के बीच नोकझोंक

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सम्भल सीट पर हो रही वोटिंग के बीच सपा प्रत्याशी की पुलिस से झड़प हुई है. सपा प्रत्याशी बर्क का आरोप है कि पुलिस ने बीएलओ के बस्ते छीने, ताकि वोट परसेंट न बढ़े. उधर, ओवरी गांव में हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पोलिंग स्टेशन से खदेड़ा.

 
up news

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की सम्भल सीट पर भी वोटिंग हो रही है. इस सीट पर सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क की पुलिस से झड़प की घटना सामने आई है. बर्क का आरोप है कि पुलिस ने बीएलओ के बस्ते छीने, ताकि वोट परसेंट न बढ़े. मुस्लिम वोटरों से बूथों पर पुलिस अभद्रता कर रही है. पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता फिरोज खान को हिरासत में लेने की कोशिश की गई है.

विधानसभा असमौली के ओवरी गांव में पुलिस ने लाठीचार्ज कर पोलिंग स्टेशन से लोगों को खदेड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सम्भल लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों पर पुलिस पर लाठीचार्ज करने, वोटर्स से मारपीट करने और चुनाव प्रभावित करने के आरोप लग रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

लाठीचार्ज में कई लोग घायल

एक वीडियो असमौली के ओवारी में बूथ संख्या 181, 182, 183, 184 का है. यहां लाठीचार्ज में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, यहां शांति व्यवस्था बनी हुई है. इस मामले से पहले भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया था. एमजीएम कॉलेज में हंगामा किया गया था.

‘पुलिस द्वारा मारपीट करने के आरोप निराधार’

ओवरी गांव में मतदाताओं से झड़प और इसमें एक बुजुर्ग मतदाता के बेहोश होने के आरोपों पर पुलिस का बयान भी आया है. पुलिस का कहना है कि ज्यादा गर्मी होने की वजह से तबीयत खराब होने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति गिर गया था. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया दिया गया है. पुलिस द्वारा मारपीट करने के आरोप निराधार हैं.

बताते चलें कि लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस के आलाधिकारी बूथों पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अधिकारियों ने संभल कस्बे में बूथों का भ्रमण किया, सुरक्षा व्यवस्थाओं को चेक किया और मतदान को शांतिपूर्वक कराए के लिए निर्देश दिए. अधिकारी गुन्नौर के बूथों पर भी पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्थाओं को चेक किया और आवश्यक निर्देश दिए.