1700 मकानों में आई दरारें, दहशत में घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग!

उत्तर प्रदेश के आगरा के मोती कटरा इलाके के करीब 1700 मकानों में दरारें आ गई हैं, जिस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी मेट्रो टनल का कार्य होता है और मशीनें चलती हैं, तो कंपन होता है. वहीं कई लोग अपना मकान छोड़कर किराए पर रहने को भी मजबूर हो गए हैं. क्योंकि उनसे मकान खाली करा लिए गए थे.

 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के आगरा में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के निर्माण की वजह से मोती कटरा इलाके के कई मकानों में दरारें आने की शिकायत की गई है. शहर का पुराना इलाका होने की वजह से मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और कई मकानों में दरारें आई हैं. आगरा के मोती कटरा क्षेत्र में अंडरग्राउंड टनल निकालने के दौरान करीब 1700 मकान में दरारें आ चुकी हैं.

इसके साथ ही करीब 146 मकान जैक पर टिके हुए हैं. इससे हालत चिंताजनक बने हुए हैं. मोती कटरा क्षेत्र में तकरीबन 10 हजार लोग रहते हैं. ऐसे में इन दरारों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. मोती कटरा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब भी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से अंडरग्राउंड टनल का कार्य किया जाता है, तो यहां पर मकान में कंपन होती है और लोग भयभीत हो जाते हैं.

इस परेशानी को लेकर कई बार नगर निगम मेट्रो प्रशासन और आगरा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से शिकायत भी की गई है, जिसके बाद आगरा नगर निगम की ओर से कई मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है कि आप मकान खाली कर दें, जब तक यह कार्य चल रहा है. इसके साथ ही आगरा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का कहना है की मेट्रो कॉरपोरेशन आगरा में अंडरग्राउंड टनल खुदाई के दौरान मकान में आई दरारों की भरपाई कराई जाएगी.

इस मामले पर जब स्थानीय लोगों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जब से मेट्रो आई है, तो अंडरग्राउंड खुदाई हो रही है, जिस वजह से जगह-जगह दरारें आ गई हैं और बारिश का पानी भी आ रहा है. इतनी दिक्कतें हो रही हैं कि हमारा रहना मुश्किल हो रहा है. कुछ लोगों ने बताया कि उनसे दो महीने पहले मकान खाली करा दिया गया था और तब से ही वह किराए पर रह हैं. लोगों ने कहा कि उन्हें इससे बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है.