दोस्ती, लव मैरिज और फिर नौकरी… लेखपाल पत्नी ने बताया कारपेंटर पति से रिश्ते का सच

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक लेखपाल ऋचा सोनी अपने कारपेंटर पति नीरज को छोड़ने के चलते सुर्खियों में हैं. नीरज का आरोप है कि लेखपाल की नौकरी लगते ही ऋचा ने उससे अपना रिश्ता तोड़ लिया और दूरी बना ली, जबकि उसने ही पत्नी ऋचा की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्चा उठाया था. वहीं नीरज के आरोपों पर अब ऋचा ने जवाब दिया है.

 
up news

उत्तर प्रदेश में SDM ज्योति मौर्या का मामला काफी सुर्खियों में रहा था. उसी तरह का एक नया मामला अब झांसी जिले में सामने आया है. आरोप है कि यहां एक पत्नी ने लेखपाल बनते ही अपने पति को छोड़ दिया. दोनों ने दो साल पहले लव मैरिज की थी. पति पेशे से कारपेंटर है. छोटी-मोटी कमाई में उसने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और सरकारी नौकरी की तैयारी करने की पूरी जिम्मेदारी उठाई, लेकिन अब जब पत्नी लेखपाल बन गई तो उसने पति को छोड़ दिया. हालांकि इन सब विवादों से बीच लेखपाल पत्नी ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी और अपना पक्ष रखा.

बीते 10 जुलाई को लेखपाल भर्ती का नवनियुक्त प्रमाण पत्र सफल अभ्यर्थियों को बांटा जाना गया था. झांसी की रहने वाली ऋचा का भी चयन लेखपाल भर्ती में हुआ था. ऋचा भी नवनियुक्त प्रमाण पत्र लेने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार आई हुई थी. इसी बीच ऋचा का पति नीरज भी कलेक्ट्रेट आ गया. नीरज कलेक्ट्रेट से ऋचा को ले जाने लगा, लेकिन ऋचा ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. दोनों में वाद-विवाद होता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी आ गए. नीरज ने पुलिस वालों से बताया कि ऋचा उसकी पत्नी और लेखपाल बनने के बाद उसे छोड़ दिया है.

ऋचा और नीरज ने कोर्ट में की थी लैव मैरिज!

मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां मौजूद अधिकारियों ने दोनों को पुलिस के साथ थाने भेज दिया. थाने में पुलिस ने दोनों से उनके रिश्ते को लेकर पूछताछ की. इस पर नीरज ने पुलिस को बताया कि 5 साल पहले दोस्त के जरिए उसकी मुलाकात ऋचा से हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला. 6 फरवरी 2022 को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और दोनों साथ रहने लगे. नीरज ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है. छोटी-मोटी कमाई है. ऋचा ने उससे सरकारी नौकरी की तैयारी करने की बात कही तो उसने ऋचा को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाई और कोचिंग की फीस भी भरी.

खुद लेखपाल भर्ती का पत्नी का फॉर्म भरवाया

नीरज ने बताया कि 2022 में जब लेखपाल पद की भर्ती निकली तो उसने खुद ऋचा का फॉर्म भरवाया था. 2023 में ऋचा ने लेखपाल की परीक्षा पास कर ली. उसकी इस सफलता से घर में खुली का माहौल था. धीरे-धीरे समय बीतता गया. इसी बीच जनवरी 2024 में ऋचा कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. जब वह ससुराल पहुंचा तो ससुरालीजनों ने ऋचा के मायके नहीं आने की बात कहकर वापस भेज दिया. नीरज ने बताया कि उसने ऋचा की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई. कुछ ही घंटों में पुलिस ने ऋचा को ढूंढ लिया. ऋचा ने कहा कि वह लेखपाल बन गई है, जबकि पति कारपेंटर है. ऐसे में दोनों का कोई मेल नहीं बनता है.

नीरज से दोस्ती जरूर, पर शादी नहीं की

वहीं नीरज के आरोपों पर लेखपाल की नौकरी पाने वाली ऋचा का कहना है कि नीरज उसका पति नहीं है. नीरज ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया. नीरज से उसकी दोस्ती जरूर थी, लेकिन जो भी शादी के वीडियो नीरज दिख रहा है, वह सब फेक हैं. नीरज के उसे दावे को भी ऋचा ने खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा कि ऋचा को मजदूरी करके उसने पढ़ाया-लिखाया है. इसके बाद जब ऋचा लेखपाल बन गई, तब लेखपाल निशाने पति नीरज को छोड़ दिया. ऋचा का दावा है कि उसने ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाया.

नीरज से दोस्ती की वजह से घर छूटा

ऋचा ने बताया कि नीरज के साथ दोस्ती के चलते उसके परिजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था. मजबूरी में एक महीने के लिए नीरज के साथ घर पर रहने गई थी. ऋचा ने कहा कि उसने शादी नहीं की, बल्कि खाली शादी के कपड़ों में फोटो खिंचवाई थी. ऋचा ने आरोप लगाया कि नीरज अक्सर शराब पीकर आता था और मारपीट करता था. वहीं ऋचा के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की नीरज के साथ ओरछा मंदिर में शादी करने की बात गलत है. नीरज से उनकी बेटी की पिछले दो साल से कोई बातचीत नहीं है और न ही मिलना-जुलना है. नीरज उनकी बेटी को बिना वजह परेशान कर रहा है.a