सोना 72 हजार रुपए से नीचे, चांदी 85 हजार से कम, दोनों का क्यों निकला दम?
डॉलर इंडेक्स में मामूली सुधार देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो जब तक अमेरिकी डाटा सामने नहीं आता है और फेड ब्याज दरों का ऐलान नहीं करता है, तब तक गोल्ड की कीमतों में इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिल सकता है.
देश में शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड 72 हजार रुपए से नीचे आ गया है. वहीं चांदी के दाम 85 हजार रुपए से कम हो गए हैं. वास्तव में विदेशी बाजारों में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट का असर भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर देखने को मिल रहा है.
वास्तव में डॉलर इंडेक्स में मामूली सुधार देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो जब तक अमेरिकी डाटा सामने नहीं आता है और फेड ब्याज दरों का ऐलान नहीं करता है, तब तक गोल्ड की कीमतों में इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें कितनी देखने को मिल रही हैं?
गोल्ड के दाम में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर गोल्ड के दाम 293 रुपए की गिरावट के साथ 72 हजार रुपए के लेवल से नीचे यानी 71,895 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं. कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत में 332 रुपए की गिरावट देखने को मिली और दाम 71,856 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंचे. वैसे आज सुबह गोल्ड के दाम गिरावट के साथ 71,900 रुपए पर ओपन हुए. जबकि एक दिन पहले गोल्ड की कीमत 72,188 रुपए पर बंद हुई थी.
चांदी भी हुई सस्ती
दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 85 हजार रुपए प्रति किलोग्राम से नीचे आ गए हैं. आंकड़ों के अनुसार चांदी सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर 542 रुपए की गिरावट के साथ 84,330 रुपए पर कारोबार कर रही है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत में 622 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है और दाम 84,250 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच चुके हैं. वैसे आज चांदी गिरावट के साथ 84,528 रुपए के साथ ओपन हुई थी.
विदेशी बाजारों में टूटे दाम
अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. आंकड़ों के अनुसार गोल्ड फ्यूचर के दाम 13.40 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,546.90 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट की कीमतें 7.52 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,513.88 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.
दूसरी तरह कॉमेक्स के बाजार में चांदी के दाम में भी अच्छी खासी सुस्ती देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सिल्वर फ्यूचर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 29.79 डॉलर प्रति ओंस पर मौजूद है. जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 29.37 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.