‘फ्री का राशन लेते हो और वोट नहीं देते हो’, कहकर होमगार्ड ने की चौकीदार की पिटाई

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दो होमगार्ड एक शख्स को पीटते नजर आए. फिलहाल पीड़ित शख्स ने मामले में मुख्यमंत्री और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

 
Up News

उत्तर प्रदेश के बरेली में दो होमगार्ड ने एक चौकीदार की पिटाई की.पीड़ित का आरोप है कि वह अपनी जमीन की फर्द के लिए तहसील गया था, जहां तैनात दो होमगार्ड ने उससे कहा कि फ्री का राशन लेते हैं और वोट भी नहीं देते. इसके बाद दोनों में कहा सुनी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

मामला बरेली के कस्बा नवाबगंज नगर के गांव बहोरनगला का है. यहां के रहने वाले वीरेंद्र कुमार नवाबगंज थाने में चौकीदार के पद पर तैनात हैं. वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने तहसील पहुंचे थे. चौकीदार के मुताबिक, यहां कार्यालय में तैनात होमगार्ड उन्हें देखकर टिप्पणी करने लगा. इस दौरान होमगार्ड ने चौकीदार से कहा कि सरकार से फ्री का राशन लेते हैं और वोट भी नहीं देते.

दोनों होमगार्ड ने पीटा चौकीदार को

चौकीदार के मुताबिक, इस दौरान होमगार्ड उन्हें गाली देने लगा, जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो होमगार्ड ने चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद दोनों में कहा-सुनी हो गई. देखते ही देखते यह कहा सुनी मारपीट में बदल गई. इसी बीच मामले को देख दूसरा होमगार्ड भी मौके पर पहुंच गया. दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को तहसील परिसर के बाहर जमीन पर पटक कर लात घूसों और रायफल की बटों से पीटा और घायल कर दिया. जबकि वहां मौजूद लोग खड़े हुए देखते रहे.

की पुलिस और सीएम से शिकायत

लोग वहां घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और यह वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, पीड़ित चौकीदार ने दोनों होमगार्ड के खिलाफ नवाबगंज थाने में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही मुख्यमंत्री को भी शिकायत लिख कार्रवाई करने की मांग की है.इस दौरान पीड़ित चौकीदार ने अपनी जान का खतरा बताया है. चौकीदार का कहना है कि अगर दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे उसकी हत्या कर देंगे.

वहीं, नवाबगंज के कोतवाल राजकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुई बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.