'मैं अमेठी के लोगों की सेवा में लगी रहूंगी', हार के बाद स्मृति ईरानी का पहला बयान आया सामने

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हार के बाद पहला बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस किशोरी लाल शर्मा को जीत की बधाई दी है। साथ ही कहा कि मैं अमेठी के लोगों की सेवा में लगी रहूंगी।
 
Amethi

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हार के बाद पहला बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस किशोरी लाल शर्मा को जीत की बधाई दी है। साथ ही कहा कि मैं अमेठी के लोगों की सेवा में लगी रहूंगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "...मैं भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने पूरी लगन और निष्ठा के साथ इस क्षेत्र और पार्टी की सेवा में काम किया है...आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं कि उनकी सरकारों ने 30 साल के लंबित कामों को सिर्फ 5 साल में पूरा कर दिया है। मैं जीतने वालों को बधाई देती हूं। मैं अमेठी के लोगों की सेवा में लगी रहूंगी।