जयमाल तोड़ स्टेज से कूदा दूल्हा, गिर गई दुल्हनिया, चलने लगे लात-घूंसे… शादी में ये क्या हुआ?

यूपी के लखनऊ में एक शादी में उस वक्त हंगामा मच गया जब बारातियों ने शराब पीकर खाने को लेकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. दुल्हन पक्ष और बारातियों के बीच खूब लात-घूंसे चले. दूल्हा भी लड़ाई में कूद पड़ा. पुलिस के आने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर इल्जाम लगाए. फिर क्या हुआ इस शादी का, चलिए जानते हैं...

 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शादी समारोह में कुछ बारातियों मे शराब पीकर हुड़दंग मचाया. उनकी दुल्हन पक्ष के लोगों से फिर ऐसी बहसबाजी हुई कि वहां देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. जब हंगामा हुआ तब जयमाल की रस्म हुई थी. दूल्हे ने जब घराती बारातियों को लड़ते देखा तो उसने जयमाल तोड़ फेंकी. फिर स्टेज से कूद गया. इससे पास में खड़ी दुल्हन भी गिर गई. दूल्हा फिर खुद भी लड़ाई में शामिल हो गया.

हंगामा इतना बरपा कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस ने वहां आकर मामला शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन दोनों में से कोई भी पक्ष झुकने को तैयार न हुआ. फिर बारात वहां से बिना दुल्हन ही वापस लौट गई. पुलिस ने कहा- दोनों में से किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है. कोई भी पक्ष तहरीर देता है, तो मामले में एक्शन जरूर लिया जाएगा.

मामला मोहनलालगंज के भौंदरी इलाके का है. यहां एक किसान की बेटी की शादी थी. उन्नाव के सोहावा से बारात आई थी. रविवार के दिन जैसे ही बारात दुल्हन के घर पहुंची, घरातियों ने उनका स्वागत किया. फिर बारी आई जयमाल की रस्म की. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर चढ़े और एक दूसरे को जयमाल पहनाई. इसी बीच वहां कुछ लोगों के आपस में लड़ने की आवाज आई. फिर देखते ही देखते वहां तोड़फोड़ होने लगी.

शराब पीकर हंगामा

दुल्हन पक्ष का आरोप है कि कुछ बाराती शराब पीकर खाने को लेकर बहस बाजी और गालीगलौज कर रहे थे. फिर उन्होंने वहां तोड़फोड़ शुरू की. घरातियों ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो वो लोग उनसे मारपीट करने लगे. तभी दूल्हे ने जयमाल तोड़ी और स्टेज से कूद पड़ा. इससे दुल्हन भी गिरकर घायल हो गई. दूल्हा फिर मारपीट में शामिल हो गया.

खूब बरपा हंगामा

किसी ने फिर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. बड़े-बूढ़ों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन कोई भी किसी की बात सुनने को तैयार न था. दूल्हा पक्ष का आरोप है कि दुल्हन पक्ष ने पथराव किया. उन्होंने दूल्हे की गाड़ी का शीशा तक तोड़ डाला. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी. न दूल्हा पक्ष और न दुल्हन पक्ष झुकने को तैयार था. फिर बारात बिना दुल्हन ही लौट गई. अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है..