कन्नौज रेप केस: नवाब सिंह ने ही लड़की से की थी दरिंदगी, डीएनए सैंपल हुआ मैच, पुलिस का खुलासा

पुलिस ने इस मामले में नवाब सिंह यादव को 11 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था. पीड़िता के आरोप के बाद नवाब सिंह का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजीटिव आई है.

 
कन्नौज रेप केस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज नाबालिग रेप कांड में नया खुलासा हुआ है. रेप के आरोपी सपा नेता नवाब सिंह का डीएनएन सैंपल पीड़िता से मैच कर गया है. पीड़ित लड़की की ओर से लगाए गए आरोप सही साबित हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में नवाब सिंह यादव को 11 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था. पीड़िता के आरोप के बाद नवाब सिंह का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजीटिव आई है.

पीड़िता ने पुलिस को पूरी आपबीती बताई थी. साथ ही सपा नेता नवाब सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी नवाब सिंह को अरेस्ट कर लिया था. पुलिस पीड़ित लड़की का मेडिकल भी कराया था. मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि की थी.

इस रेप केस में पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी आरोपी बनाया है. बुआ पर आरोप है कि वही लड़की को नवाब सिंह के पास ले गई थी. जब सपा नेता पीड़िता के साथ दरिंदगी कर रहा था तो बुआ कमरे के दरवाजे के बाहर ही खड़ी थी. पीड़ित लड़की ने बुआ से बचाने को कहा, तो वह चुपचाप रही. पीड़िता के आरोप के बाद पुलिस ने बुआ को भी अरेस्ट कर लिया था.