शराब पार्टी पड़ी भारी, दोस्तों ने पहले बनाए जाम फिर नहर में फेंका…. दूसरे दिन मिला शव

उत्तर प्रदेश के बरेली में नहर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान 28 साल के वरुण के रूप में हुई है. मृतक के परिवार वालों ने युवक के दोस्तों पर शराब पार्टी के बाद युवक को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनोें दोस्तों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल जांच जारी है लेकिन हत्या के कारण का अबतक खुलासा नहीं हुआ है.

 
up news

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नहर में 28 साल के युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की पहचान वरुण के तौर पर हुई है. वरुण के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही उसको मारा है और उसका शव इस तरह से नहर में फेंक दिया है. वरुण का शव ग्रामीणों को नहर में तैरता हुआ मिला था जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी थी.

नहर में तैरते शव की जानकारी लगते ही पुलिस भी अलर्ट पर आ गई. पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. सबसे पहले गोताखोरों को नहर में उतारा गया ताकी शव को बाहर निकाला जा सके. लाश निकालने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

पूरा मामला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव कंचनपुर का है. यहां के रहने वाले 28 साल के वरुण का शव नहर में तैरता हुआ मिला. शव को नहर से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी तो परिवार भी मौके पर पहुंचा. परिवार वालों ने युवक के दोस्तों पर शराब पार्टी के बाद युवक को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतक के दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

परिवार का एकलौता बेटा था वरुण

जानकारी सामने आई है कि वरुण अपने परिवार का एकलौता बेटा था. अपने जवान बेटे की लाश देखकर मां का बुरा हाल है. शव मिलने के बाद मां किरण ने बताया कि गांव निवासी दो दोस्तों ने वरुण को शराब पार्टी के बाद नहर में धक्का दे दिया, इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अबतक वरुण की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है.