बेवफा पत्नी को मारकर लटकाया फिर कर ली खुदकुशी, दो साल पहले हुई थी लव मैरिज

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के एक मकान में मिले पति पत्नी के शव को लेकर मामला पेंचीदा होता जा रहा है. इस मामले में पुलिस को प्रेम त्रिकोण की शिकायत मिली है. आरोप है कि शादी के बाद युवती एक अन्य पुरुष के संपर्क में आ गई थी. इसको लेकर आए दिन झगड़े होते थे.

 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को फांसी पर लटकाया और फिर खुद सुसाइड कर लिया. यह वारदात मझोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार की रात का है. मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से जिले में सनसनी फैल गई है. खुद एसएसपी समेत तमाम अफसरों ने मौका मुआयना किया है.

मामले की जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ डॉग स्क्वायड को भी उतार दिया है. पुलिस के मुताबिक आज सुबह युवक और युवती का शव उनके कमरे में मिला है. युवक का शव बेड पर मिला है, वहीं उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसका शव पंखे से लटका दिया. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेमी पर उड़ाती थी पति की कमाई

मृत युवक की भाभी ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि उसके देवर मुकेश और देवरानी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़े हो रहे थे. उसके देवर ने दो साल पहले ही उसकी देवरानी के साथ प्रेम विवाह किया था. इस शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी देवरानी शहर के ही रहने वाले एक दबंग युवक सुनील के संपर्क में आ गई थी. युवक की भाभी के मुताबिक उसका देवर कमाता था और उसकी पत्नी अपने प्रेमी पर लुटाती थी. इस बात को लेकर आए दिन विवाद होते थे.

दो दिन पहले भी हुआ था झगड़ा

यहां तक आरोपी सुनील देवरानी के कहने पर मुकेश के साथ मारपीट भी करता था. कहा कि दो दिन पहले भी देवरानी ने अपने प्रेमी से मुकेश को पिटवाया था और घर छोड़ कर चली गई थी. इसके बाद उन लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दी थी. इसी बीच सोमवार की रात उसकी देवरानी अपनी लौट आई और फिर कहासुनी के बाद यह वारदात हुई है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में आरोपी सुनील को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.