होटल के कमरे में मंगेतर को चाकूओं से गोदा फिर पटरी पर जा लेटा युवक
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती की गला रेतकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवती के मंगेतर ने ही की. हत्यारे का नाम आलम कुरैशी था. आलम ने भी बाद में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. आलम ने एक होटल के कमरे में पहले युवती की निर्ममता से हत्या कर दी फिर खुद आत्महत्या कर ली.
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवती की गला रेतकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवती के मंगेतर ने ही की. हत्यारा बरेली के आजमनगर का रहने वाला है. उसका नाम आलम कुरैशी है. इतना ही नहीं खुद आलम ने भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार दोपहर कमरे से युवती का शव मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया.
दोनों की मौत के बाद हत्या की वजह राज बनकर रह गई है. पुलिस अब इस राज को जानने को कोशिश में लगी है. वहीं युवती के परिजनों का कहना हैं कि दोनों का रिश्ता 5 साल पहले तय हुआ था और युवती घर से बाजार करने की बात कहकर निकली थी, लेकिन जब वह घर नहीं आई तो घरवालों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था.
मंगेतर ने रेता गला
पूरा मामला शहर कोतवाली के पास रोडवेज बस स्टैंड से सटे होटल प्रीत का है. यहां बरेली के शाही कस्बे की रहने वाले युवती फरजाना उर्फ शब्बो की उसके मंगेतर ने गला रेतकर निर्ममता से हत्या कर दी. फिर मंगेतर आजमनगर निवासी आलम कुरैशी का भी रेलवे की पटरी पर शव बरामद हुआ. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आलम ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली होगी.
युवती का शव मिलने से हड़कंप
मंगलवार दोपहर कमरे से युवती का शव मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने छह घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस का कहना हैं कि पुराना रोडवेज बस स्टैंड के पास प्रीत पैलेस होटल में आजमनगर के रहने वाले आलम ने 18 अगस्त की शाम कमरा बुक किया था. उसके साथ युवती भी आई थी. होटल स्टाफ ने केवल आलम के आधार कार्ड का फोटो अपने मोबाइल फोन में लिया था. इस दौरान आलम बाहर आता जाता रहा. दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और फिर उसने युवती की चाकू से गला रेतकर और शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी.
शव से बदबू आने के बाद खुला राज
हत्या को अंजाम देकर वह वहां से निकल गया और किसी को पता नहीं चला. जब शव से बदबू आने लगी तब जाकर घटना का खुलासा हुआ. उसके बाद जब कमरा खोलकर देखा गया तो युवती का शव खून से लथपथ पड़ा था. उसके बाद तुरंत ही होटल के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती के गर्दन, पैर-हाथ और शरीर पर कई जख्म मिले हैं, इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई होगी.
हत्या का कारण बन गया राज
पुलिस को वहीं होटल के सीसीटीवी कैमरों से पूरी घटना के सबूत मिले हैं. शाही थाने में जो अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था उस मुकदमे में भी अब हत्याओं की धाराएं बढ़ाई जाएगी. पुलिस का कहना है कि मृतक आरोपी के खिलाफ मुंबई में हत्या और लड़की को भगाने की धाराओं में भी दो मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन दोनों की मौत के बाद हत्या की वजह राज बनकर रह गई है. पुलिस अब इस राज से पर्दा हटाने की कोशिश कर रही है. आलम और फरजाना का रिश्ता 5 साल पहले तय हुआ था. तीन साल पहले दोनों की मंगनी हुई थी. तब से दोनों संपर्क में थे. शब्बो आलम के चचेरे भाई की साली है.
आशंका है कि शब्बो के परिजन अब निकाह करने से मना कर रहे थे जिसके बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी. इसके अलावा इस बात की भी आंशका है कि आलम ने शब्बो को किसी और से बात करते हुए देख लिया था जिससे वह काफी गुस्से में था.