MBA स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर को धमकाया, कहा- पिता का कलेक्टर के साथ उठना-बैठना, फिर क्लास में थूक कर चला गया

उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यूनिवर्सिटी के एफएमएस कॉलेज के एक छात्र ने महिला प्रोफेसर को धमकी दी. साथ ही कहा कि उसके पिता का कलेक्टर के साथ उठना-बैठना है. यही नहीं महिला प्रोफेसर के सामने ही वह क्लास रूम में थूक कर चला गया.

 
राजस्थान

उदयपुर जिले में स्थित मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के एफएमएस कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र क्लास रूम में ही महिला प्रोफेसर को धमकाता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा कि चलती क्लास में 40 मिनट लेट आने पर प्रोफेसर ने जब छात्र से देरी से आने का कारण पूछा तो छात्र ने प्रोफेसर को धमकाते हुए कहा कि मेरे पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं और चाहे तो ऐसे चार कॉलेज बना सकते हैं. जब प्रोफेसर ने फिर से टोंका तो छात्र धमकाते हुए क्लास में थूक कर चला गया. फिलहाल डायरेक्टर ने छात्र के खिलाफ प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के एफएमएम कॉलेज में MBA फर्स्ट ईयर के ई-कामर्स के प्रथम सेमेस्टर की क्लास चल रही थी. क्लास में महिला फैकल्टी प्रोफेसर सोनू नागौरी पढ़ा रही थीं. इसी दौरान एक छात्र मोहम्मद कैफ करीब 40 मिनट लेट आया और बिना फैकल्टी से परमिशन लिए अपनी सीट की ओर जाने लगा. यह देखकर फैकल्टी ने इस छात्र को टोंका तो छात्र मोहम्मद कैफ गुस्से में आ गया और फैकल्टी के पास जाकर बहस करने लगा. साथ ही फैकल्टी को धमकाने लगा.

ऐसे चार कॉलेज बनवा सकता हूं

छात्र ने फैकल्टी को अपनी पिता की रईसी का बखान करते हुए कहा कि उसके पिता चाहें तो ऐसे चार कॉलेज और बना सकते हैं. बदतमीजी करने से मना करने पर छात्र ने कहा कि उसके पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं. यह कहता हुआ मोहम्मद कैफ क्लास में थूकता हुआ चला गया. इस पूरे घटनाक्रम का इसी क्लास में बैठे एक छात्र ने विडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ABVP ने छात्र को निष्कासित करने की मांग की

वीडियो वायरल होने पर एफएमएस कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. मीरा माथुर ने छात्र के खिलाफ प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी है. साथ ही कार्रवाई करने की मांग की. इधर, एबीवीपी के महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, पूर्व पदाधिकारी मिलिंद पालीवाल सहित एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलााकात कर छात्र मोहम्मद कैफ को निष्कासित करने की मांग की.