मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर लाखों की चोरी, बेटे का ड्राइवर गिरफ्तार; झोले में भरकर पैसा ले गई पुलिस

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर चोरी के आरोप में उनके बेटे के ड्राइवर रामजीत को गिरफ्तार किया गया है. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस इस मामले में गोपनीयता बरतते हुए मामले की जांच कर रही है.

 
Uttar pradesh News

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर चोरी के आरोप में उनके बेटे के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर से कई लाख रुपए की चोरी की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी रामजीत राजभर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते हैं.

रामजीत के परिजनों के मुताबिक 5 अक्टूबर सुबह पहले मोटरसाइकिल से पुलिस वाले आए और फिर चार पहिया गाड़ी से आए. साथ ही एक सफेद रंग की इनोवा कार भी थी जिस पर छड़ी निशान बना था. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने पहले पूछा कि रामजीत का घर यही है. इसके बाद वह रामजीत को कार में बैठा कर ले गए.

मामले में गोपनीयता बरतते हुए हो रही है 

रामजीत के परिजनों ने बताया कि दोबारा फिर पुलिस रामजीत को लेकर आई और पूरे घर की तलाशी ली. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस इस मामले में गोपनीयता बरतते हुए मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चोरी का पैसा भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि रामजीत काफी दिनों से ओमप्रकाश राजभर के संपर्क में था पहले यह उन्हीं की गाड़ी चलाता था और अब उनके बेटे की गाड़ी चलाता है .

झोले में भरकर पैसा ले गई पुलिस

रामजीत की पत्नी गीता ने बताया कि रामजीत ओमप्रकाश राजभर के लड़के अरविंद राजभर की गाड़ी भी चलाते थे. दीपावली के पहले धनतेरस के दिन ही वो घर आए थे. आज सुबह पुलिस पकड़ के ले गई है. कुछ पैसों का मामला है.पुलिस के साथ मंत्री ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी भी आई थी. गीता ने बताया कि एक बड़ी पॉलीथिन में पैसा भर कर पुलिस ले गई है. रामजीत राजभर के पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने घर में रखा गेहूं चावल सब बिखेर दिया, बॉक्स में रखा सामान फेंक दिया है. साथ ही पुलिस ने उन्हें धमकी भी दी है. पुलिस ने इस मामले पुलिस भी चुप्पी साधे है. टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि रामजीत राजभर को पूछताछ के लिए लाया गया है. मामले की जांच अभी की जा रही है.