अफसर नहीं सुनते…बीजेपी के सहयोगी संजय निषाद ने की सीएम योगी से शिकायत

संजय निषाद ने सीएम योगी से मुलाकात कर अधिकारियों की मनमानी की शिकायत की है. संजय निषाद ने कल यानी बुधवार को ही कहा था कि अफसर नहीं सुनते, जिसका असर चुनाव पर पड़ता है.

 
योगी आदित्यनाथ

यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह जारी है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता लगातार सीएम योगी से अफसरों की मनमानी की शिकायत कर रहे हैं. गुरुवार को संजय निषाद ने सीएम योगी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने सीएम से अधिकारियों की शिकायत की. संजय निषाद ने कल यानी बुधवार को ही कहा था कि अफसर नहीं सुनते, सीएम योगी से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे.

संजय निषाद ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अफसरों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि अफसरों के न सुनने का असर चुनाव पर पड़ता है. संजय निषाद बेटे की सुरक्षा हटाए जाने से भी नाराज थे. अफसरों के कामकाज पर अपने बयानों में संजय निषाद लगातार हमलावर थे. उनके बेटे और बीजेपी विधायक सरवन निषाद ने सुरक्षा को लेकर CM को पत्र लिखा था.