‘3 बार खोई हमारी औरत, हर बार ले आई पुलिस’, महाकुंभ आए बुजुर्ग का दुखड़ा सुन लोटपोट हुई पब्लिक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से एक बुजुर्ग शख्स की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसमें उसने अपनी खोई पत्नी को तीन बार वापस पाने की बात कही है. लेकिन खुश होने के बजाय शख्स यह सोचकर दुखी है कि पुलिस की वजह से वह अपनी पत्नी अपना पीछा नहीं छुड़ा पाया. व्यक्ति की हास्यपूर्ण टिप्पणी ने इंटरनेट की पब्लिक को लोटपोट कर दिया है.

 
महाकुंभ

कुंभ के मेले में अपनों के बिछड़ने और फिर उनके मिलने की घटना सबसे भावुक कर देने वाला पल होता है. मगर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में आया एक बुजुर्ग व्यक्ति यह सोचकर बेहद दुखी है कि उसकी पत्नी मेले में तीन बार खोई, लेकिन हर बार पुलिस ने उन्हें वापस पहुंचा दिया. कैमरे पर बुजुर्ग शख्स ने जिस तरह से अपनी ये ‘आपबीती’ सुनाई, सोशल मीडिया की जनता हंस-हंसकर लोटपोट हो रही है.

महाकुंभ जैसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में बेहतर सिक्युरिटी, सीसीटीवी कैमरे, पुलिस फोर्स और डिजिटल टेक्नोलॉजी ने कई लोगों को फिर से उनके बिछड़े लोगों से मिलाने में मदद की है. लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग की टिप्पणी इस बात की याद दिलाती है कि कभी-कभी टेक्नोलॉजी और प्रशासन की मुस्तैदी कुछ लोगों के लिए ‘जान छुड़ाने’ की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है!

वायरल हुई क्लिप में बुजुर्ग व्यक्ति अपना वीडियो रिकॉर्ड करते हुए प्रयागराज में भीड़ प्रबंधन व्यवस्था के बारे में बात करता हुआ नजर आ रहा है. शख्स कहता है, इस बार की व्यवस्था बहुत खराब है. इसके बाद कहता है, पहले जब कोई कुंभ स्नान के लिए जाता था, तो खो जाता था. फिर 10 से 15 साल बाद मिलता था. 

बुजुर्ग ने आगे कहा, इसके बाद लोग शंकर जी और हनुमान जी वाले टैटू से बंदे की पहचान करते थे कि ये हमारा लड़का है, हमारी बीवी है, हमारा पति है और उन्हें ले जाता था. उन्होंने आगे कहा, लेकिन इस बार जब हम कुंभ में नहाने गए. हमारी औरत तीन बार खोई और आधा घंटा बाद पुलिस लेकर हाजिर हो गई.

इसके बाद शख्स ने कहा, बताइए व्यवस्था खराब है कि नहीं. किसी तरह से जान छूटे, मगर वो आ गई. इस वीडियो को @nshuklain एक्स हैंडल से जर्नलिस्ट नितिन शुक्ला ने शेयर किया है, जिसे अब तक साढ़े 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वायरल क्लिप में बुजुर्ग व्यक्ति की हास्यपूर्ण टिप्पणी ने नेटिजन्स को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है.

यहां देखें वीडियो, महाकुंभ आए चचा का दुखड़ा सुनकर लोगों की हंसी छूट गई

पूर्ण महाकुंभ में व्यवस्था बहुत खराब है, बुजुर्ग ने खोली व्यवस्थाओं को पोल 😂🤣 pic.twitter.com/2gJTiyn4uY

— Nitin Shukla 🇮🇳 (@nshuklain) January 28, 2025

एक यूजर ने कमेंट किया, बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है. दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, चचा को वाकई में बहुत दुख हुआ है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, दद्दा जी भी मजे ले रहे.