बारिश-वज्रपात और घना कोहरा… अगले चार दिनों तक UP में ऐसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर,वाराणसी समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, चंदौली, मीरजापुर और फतेहपुर जिलों में घने कोहरा का प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं इन जिलों में सर्द हवाएं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

 
UP weather update

उत्तर भारत में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का प्रभाव जारी है. आने वाले कुछ दिनों में अभी सर्दी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग की माने तो सुबह, शाम और रात को घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने राज्य की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है. शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह सर्द हवाएं चलने से गलन बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों तक बारिश, घना कोहरा और वज्रपात होने की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग की माने तो राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ ही घना कोहरा बना रहेगा. वहीं सर्द हवाएं चलने से गलन भी बढ़ेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, चंदौली, मीरजापुर और फतेहपुर जिलों में घने कोहरे का प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं इन जिलों में सर्द हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इन जिलोंं में छाया रहेगा घना कोहरा

वहीं लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं इन जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं घना कोहरा छाने से यातायात प्रभावित हो सकता है और लोगों को यात्रा करने में कठिनाइयां हो सकती है.

कानपुर-लखनऊ में वज्रपात की संभावना

बांदा चित्रकुट, हरदोई, फतेहपुर और चित्रकूट में गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की आशंका है, वहीं कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और कानपुर देहात में भी वज्रपात होने की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 जनवरी से मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. वहीं 16 जनवरी के लिए भी कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.

सावधानी बरतने की सलाह

वहीं आने वाले तीन से चार दिनों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि यात्रा के दौरान मौसम की स्थित का ध्यान रखते हुए सावधानी बरते. वहीं घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी कम रहेगी, जिससे यात्रा के दौरान दुर्घटना होने का खतरा बढ़ सकता है.