गुटखा थूकने के लिए खोला चलती गाड़ी का दरवाजा, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक, फिर…

यूपी के गाजीपुर में एक गुटखे के चक्कर में सड़क हादसा हो गया. पिकअप चालक ने यहां जैसे ही गुटखा थूकने के लिए गाड़ी का दरवाजा खोला, पीछे से आ रहा बाइक सवार युवक उससे टकरा गया. युवक की मौते पर ही मौत हो गई. युवक ने भी हेलमेट नहीं पहना था और बाइक की स्पीड भी ज्यादा थी. अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती.

 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पिकअप चालक की लापरवाही से एक बाइक सवार की जान चली गई. मामला नंदगंज के भोवापुर (बुजुर्गा) गांव का है. पिकअप चालक ने गुटखा थूकने के लिए चलती गाड़ी का गेट खोला, जिससे टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई. गाड़ी सवार यह देखते ही घबरा गया और वहां से भाग निकला. उधर, इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नंदगंज के फिरोजपुर गांव का रहने वाला अशोक कुमार अपने घर से गौसपुर बुजुर्गा बाजार की तरफ बाइक से जा रहा था. जैसे ही वो भुवापुर गांव के पास पहुंचा, उसकी टक्कर एक पिकअप गाड़ी से हो गई. दरअसल, पिकअप गाड़ी चला रहा ड्राइवर गुटखा खा रहा था. उसने जैसे ही गुटखा थूकने के लिए गाड़ी का गेट खोला, वैसे ही अशोक कुमार उससे जा टकराया. इससे अशोक की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसा होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह देख पिकअप ड्राइवर मौके से रफूचक्कर हो गया. लोगों ने फिर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. चश्मदीदों की मानें तो मोटरसाइकिल सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. अगर वह हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी मौत नहीं होती. बाइक की स्पीड भी ज्यादा थी. उन्होंने बताया- हादसा होते ही हमने पिकअप वाहन का पीछा शुरू किया. लेकिन अपने आपको घिरता देख पिकअप चालक वाहन को बीच रास्ते में छोड़ कहीं भाग गया.

ग्रामीणों की मानें तो पिकअप पर गाय लदी हुई थीं. घटना की जानकारी होते ही नंदगंज पुलिस पिकअप वाहन को थाने ले गई. उधर, जब अशोक के परिवार को उसकी मौत की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया.

पुलिस कर रही जागरूक

1 नवंबर से जनपद में यातायात माह भी चलाया जा रहा है. इस महीने में यातायात विभाग के द्वारा हेलमेट पहन कर चलने के साथ ही ट्रैफिक के नियमों की जानकारी लोगों को दी जा रही है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए यातायात पुलिस सड़क पर चेकिंग कर लोगों को जागरूक भी कर रही है. नुक्कड़ सभा भी करवाई जा रही हैं ताकि लोग यातायात के प्रति जागरूक हों. बावजूद इसके तरह की घटनाएं रुक नहीं रही हैं.