ये हिचकोले खाती सड़क…अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो, BJP पर लगाया आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो को लेकर योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी नीतियों की वजह से प्रदेश की जनता को धोखा दिया है. साथ ही सपा मुखिया ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया.

 
अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अक्सर योगी सरकार और बीजेपी पर हमलावर रहते हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर योगी सरकार, बीजेपी और उसके विधायकों पर निशाना साधा और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

दरअसल अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक सड़क नजर आ रही है, जिसमें गड्ढे ही गड्ढे हैं. अब सड़क की इस खराब स्थिति पर उन्होंने सरकार पर हमला बोला है.

फर्रूखाबाद-अलीगंज-एटा की सड़क

सपा मुखिया ने एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ये है गड्ढों से भरी फर्रूख़ाबाद-अलीगंज-एटा की हिचकोले खाती सड़क, जिसके गड्ढा मुक्त करने के फंड से बीजेपी के विधायकों की जेबों के गड्ढे भरे गये.

सड़क का उद्धार होना शुरू

अखिलेश यादव ने ने लिखा कि इसे आखिरी बार अच्छी तरह से देख लीजिए क्योंकि जब सपा की तरफ से ये समाचार बनकर बीजेपी सरकार के सामने आएगा तो देखियेगा इस सड़क का उद्धार होना शुरू हो जाएगा. ये बात हम इस आशा से कह रहे हैं कि हमें उम्मीद है कि भ्रष्टाचारियों की बेशर्म आंखों में भरे कोई लोक-लाज न हो पर मन में जनता का कुछ डर तो होगा ही.