रात भर सही पिता की दरिंदगी, सुबह होते पहुंची थाने; आरोप सुनकर पुलिस भी हैरान
गाजीपुर के खानपुर थाने में सुबह होने से पहले पहुंची एक 16 साल की लड़की ने अपने पिता के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है. कहा कि वह दो महीने से उसे और उसकी मां को धमका कर रेप कर रहे हैं. आरोपी पिता की हरकतों से वह परेशान हो गई. लड़की के आरोपों को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बाप बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी सगी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी ने यह वारदात एक दो बार नहीं, बल्कि दो महीने से लगातार करता आ रहा है. पिता की प्रताड़ना से तंग नाबालिग बेटी रविवार की अल सुबह रोते हुए थाने पहुंच गई. उसने पुलिस को अपना दर्द बताया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया है, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
यह वारदात गाजीपुर जिले में खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 16 साल की पीड़ित बेटी पुलिस को दिए शितकायत में बताया कि दो महीने तक उसका परिवार बहुत खुशहाल था. अचानक एक दिन उसके पिता के मन में शैतान जाग गया. आरोपी पिता ने उसी रात उसे हवस का शिकार बनाया. उसने विरोध किया तो मारपीट की. यहां तक कि आरोपी पिता ने कहीं मुंह नहीं खोलने के लिए उसकी मां को भी धमकाया. इसके बाद आरोपी आए दिन उसके साथ रेप करता रहा.
सुबह होते थाने पहुंची पीड़िता
शनिवार की रात भी आरोपी ने इस वारदात को दोहराया तो पीड़िता ने भी इस बार फैसला कर लिया कि वह और नहीं सहेगी. ऐसे में वारदात के बाद जब आरोपी सो गया तो पीड़िता उसी हाल में थाने पहुंच गई. उसने पुलिस को पूरा हाल बताया और अपने ही पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दी. पीड़िता की शिकायत सुनक पुलिस वाले भी सन्न रह गए. पुलिस तो पुलिस अधिकारियों को भरोसा नहीं हुआ.
आरोप सुनकर हैरान रह गई पुलिस
जब पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने आई और पूछताछ किया तो आरोपी के कबूलनामे से पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह करीब दो महीने से इस वारदात को अंजाम देता आ रहा है.इसके लिए उसने अपनी पत्नी और बेटी को कई बार डराया धमकाया भी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.