जिसे कहता था भैया, उसी के मोबाइल से भाभी के प्राइवेट वीडियो चुराए… फिर कई बार किया रेप

यूपी के प्रयागराज में एक शख्स ने अपने ही दोस्त के मोबाइल से उसकी पत्नी के प्राइवेट वीडियो चुरा लिए. फिर ब्लैकमेल कर दोस्त की बीवी से कई दफे रेप किया. लाचार महिला लोकलाज के किसी को कुछ भी न बता पाई. लेकिन एक दिन जब उसने इन सब चीजों का विरोध किया तो पति के दोस्त ने उससे मारपीट की. फिर महिला ने पुलिस को जाकर तहरीर दी.

 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. एक शादीशुदा महिला ने अपने पति के दोस्त पर कई बार रेप, ब्लैकमेलिंग और मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है. मामला फाफामऊ इलाके का है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को महिला ने बताया- मेरे पति का राजकरन नामक दोस्त है. उसने चालाकी से उनके मोबाइल से मेरे प्राइवेट वीडियो अपने मोबाइल पर ले लिए. फिर ब्लैकमेल कर मेरे साथ कई बार रेप किया.

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बिलासपुर छत्तीसगढ़ की एक महिला वर्तमान में बनारस रोड फाफामऊ स्थित किराए पर अपने पति साथ रहती है. महिला का आरोप है कि लालगंज रायबरेली के रहने वाला राजकरन सिंह उसके पति का दोस्त है, जिसके कारण उसका पीड़िता के घर आना-जाना था. इसी बात का फायदा उठाकर राजकरन ने महिला के मोबाइल से उसके और उसके पति के अश्लील वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया.

कई बार धमकी देकर रेप किया

कुछ दिन पहले राजकरन उसके घर पहुंचा और महिला को उसके अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद कई बार उसने महिला को यही धमकी देकर उससे रेप करता रहा. पति के दोस्त के शारीरिक शोषण की शिकार महिला के लिए जब बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया तो उसने राजकरन का विरोध किया. महिला के विरोध पर राजकरन गुस्से से बेकाबू हो गया. आरोप है कि उसने महिला के साथ मारपीट की. यही नहीं जाते-जाते घर में रखे 20 हजार रुपए भी उठा ले गया.

मामले में क्या बोली पुलिस?

दुखी होकर महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.